1. ओलम्पिक खेलों में किस खेल के लिए बैल वार्कर कप प्रदान किया जाता है?
-- मुक्‍केबाजी 

2. राधामोहन कप का संबंध किस खेल से है?
-- पोलो 

3. पूर्ण आकार के गोल्‍फ के मैदान में कितनी संख्‍या में होल्‍स होते हैं?
-- 18 

4. तेजस्विनी सावंत प्रथम भारतीय महिला है, जिसे विश्‍व चैम्पियन का सम्‍मान मिला?
-- निशानेबाजी में 

5. विश्‍व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी राफेल नाडाल किस देश से है?
-- स्‍पेन 

6. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है?
-- मिल्‍खा सिंह 

7. लाल बहादुर शास्‍त्री क्रिकेट स्‍टेडियम स्थित है?
-- हैदराबाद में 

8. भारत विश्‍व कप क्रिकेट का चैम्पियन कब बना?
-- 1983 में 

9. ओलम्पिक की व्‍यक्तिगत स्‍पर्द्धा में रजत पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
-- राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर

10. ओलम्पिक की व्‍यक्तिगत स्‍पर्द्धा में कोई पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
-- कर्णम मल्‍लेश्‍वरी

11. प्रथम बार किस वर्ष में 29 अगस्‍त राष्‍ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया?
-- 1995 में

12. भारत के प्रथम टेस्‍ट क्रिकेट कप्‍तान थे?
-- सी.के.नायडू 

13. प्रथम एकदिवसीय अन्‍तर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच कब खेला गया?
-- 1971 ई. में

14. विश्‍व कप फुटबॉल का सर्वाधिक बार विजेता होने का गौरव किस देश को प्राप्‍त है?
-- ब्राजील